जीडीए प्रॉपर्टी की नीलामी आज से
जीडीए में बुधवार सुबह 9:30 से भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी जिसके लिए प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है। स्वागत कक्ष से बोलीदाता को टोकन लेकर नीलामी में शामिल होना होगा। अधिकारियों ने बताया कि 27, 28 और 29 दिसंबर को नीलामी चलेगी इसमें 154 प्रापर्टी को नीलाम किया जाएगा।
इस प्रक्रिया से जीडीए करीब 100 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य तय किया है। इसमें सीएनजी फिलिंग स्टेशन, पेट्रोल पंप, व्यावसायिक और अन्य तरह के भूखंडों की बोली लगाई जाएगी।