जीसस एंड मैरी, विवेकानंद, एसआरसीसी, आईजीआईपीईएसएस जीते

नयी दिल्ली
जीसस एंड मैरी, विवेकानंद, एसआरसीसी, आईजीआईपीईएसएस और दिल्ली विश्वविद्यालय एल्युमनस ने 8वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इनवीटेशनल हॉकी टूर्नामेंट (पुरुष और महिला) में मंगलवार को अपने-अपने अपने मुकाबले जीत लिए। टूर्नामेंट के दूसरे दिन श्याम लाल कॉलेज शाहदरा के मैदान पर महिला वर्ग में जीसस एंड मैरी कॉलेज ने भारती कॉलेज को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी। विजेता टीम के लिए आयुषी, त्रिमबिका, अनीता और शिल्पी ने एक-एक गोल किया। विवेकानंद कॉलेज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 4-2 से हराया। विजेता टीम के लिए पारुल ने तीन गोल किए जबकि चौथा गोल वंदना ने किया। पराजित टीम के लिए सरिता ने दोनों गोल किए। मनीषा के चार गोलों की मदद से दिल्ली विश्वविद्यालय एल्युमनस ने भारती कॉलेज को 6-2 से शिकस्त दी। विजेता टीम के लिए नीलम और इंदर ने एक-एक गोल किया। पराजित टीम के लिए साक्षी और बबीता ने एक-एक गोल किया।पुरुष वर्ग में आईजीआईपीईएसएस ने श्याम लाल कॉलेज एल्युमनस को 4-1 से मात दी। सुमित, रोहित, आकाश, निखिलेश ने एक-एक गोल किया। पराजित टीम के लिए प्रत्यूष ने एक गोल किया। श्रीराम कॉलेज आॅफ कॉमर्स ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 2-1 से हराया। सौरभ और गुलशन ने एक-एक गोल किया। पराजित टीम के लिए पुलकित ने एक गोल किया।