जेट एयरवेज में 700 करोड़ रुपये लगाने को तैयार हुए नरेश गोयल

जेट एयरवेज में 700 करोड़ रुपये लगाने को तैयार हुए नरेश गोयल

नई दिल्ली 
 जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को जानकारी दी है कि वो एयरलाइन्स में 700 करोड़ रुपये का निवेश करने को तैयार हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने यह शर्त रखी है कि उनका स्टेक 25 फीसद से नीचे नहीं होना चाहिए।

गोयल ने जेट में निवेश करने पेशकश वैसे समय में की है जब एतिहाद ने संकट से जूझ रही कंपनी में निवेश करने के लिए कड़ी शर्तें रखी थीं, जिसमें गोयल की नियंत्रण हिस्सेदारी को भी कम किया जाना शामिल था। एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार को लिखे अपने पत्र में गोयल ने कहा वह चर्चा के तहत संकल्प योजना और "महत्वपूर्ण नकदी संकट और आसन्न ग्राउंडिंग के बावजूद, जिसका सामना एयरलाइन कर रही है" एतिहाद की स्थिति के संदर्भ में लिख रहे हैं।

गोयल ने कहा कि वो कंपनी में 700 करोड़ रुपये तक का निवेश करने और अपने शेयर गिरवी रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि हालांकि इसकी एक शर्त होगी कि नकदी निवेश करने के बाद भी उनकी शेयर होल्डिंग कम कम 25 फीसद रहे। उन्होंने पत्र में लिखा, "क्या यह संभव नहीं होना चाहिए, तब मैं किसी भी तरह का निवेश करने या अपने शेयर गिरवी रखने की स्थिति में नहीं होऊंगा, जब तक कि सेबी मुझे छूट नहीं देती और मुझे अपनी कम हिस्सेदारी (अगर यह 25 फीसद से कम है तो) बढ़ाने की अनुमति नहीं देती है।"

गौरतलब है कि बीएसई पर जेट एयरवेज के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक दिसंबर 2018 में खत्म हुई तिमाही तक गोयल के पास 5,79,33,665 शेयर है, जो कि कंपनी के करीब 51 फीसद स्टेक के बराबर है।