अमरीका के अड़ियल रुख से सोने की कीमतों में तेजी, चांदी के नहीं बढ़े दाम
नर्इ दिल्ली
वैश्विक स्तर पर पीली धातु की बढ़ी चमक के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 125 रुपए चमककर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान मांग सामान्य रहने से चांदी 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। आइए अापको भी बताते हैं कि आखिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने आैर चांदी की कीमतों की वजह से घरेलू स्तर पर क्या असर पड़ा है।
डोनाल्ड ट्रंप का अड़ियल रुख
अमरीका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अड़यिल रूख के कारण निवेशकों का रूझान पीली धातु में बढ़ गया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 5.20 डॉलर की छलांग लगाकर 1,269.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 14.40 डॉलर की बड़ी तेजी के साथ 1,272.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीका में सरकारी कामकाज में जारी आंशिक अवकाश के कारण दुनिया भर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर पडा है जिससे पीली धातु को बल मिला है। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 14.40 डॉलर प्रति औंस पर रही।
घरेलू बाजार में सोने में तेजी
वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 125 रुपए चमककर 12 दिसंबर के बाद के उच्चतम स्तर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,000 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टिकी रही। चांदी वायदा 45 रुपए की बढ़त में 37,540 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।