जैश का आतंकी सज्जाद दिल्ली से गिरफ्तार, पुलवामा हमले के मास्टरमाइंट के संपर्क में था
नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दिल्ली दहलाने की साजिश को नाकाम करते हुए जैश के आतंकी सज्जाद खान को राजधानी से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी सज्जाद पुलवामा हमले से पहले दिल्ली आया था। वह पुलवामा हमले के मास्टरमाइंट के साथ संपर्क में था। सज्जाद के दो भाई भी आतंकी थे जो एनकाउंटर के दौरान मारे गए थे। सज्जाद की गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि जैश दिल्ली में भी हमला कर सकता है।
वहीं सज्जाद ने पूछताछ में बताया कि पुलवामा हमले का मास्टर माइंट मुदस्सिर और पाकिस्तानी आतंकी यासिर एक एप के जरिए फर्जी नम्बरों से बातचीत करते थे। इससे पहले जांच एजेंसियों को भी पता चला था कि पुलवामा हमले की साजिश एक महीने पहले ही रची गई थी। ISI ने जैश-ए-मोहम्मद, तालिबानी आतंकवादियों, हक्कानी नेटवर्क की साझा बैठक करवाई थी। मसूद अजहर ने तालिबानी और हक्कानी नेटवर्क के आकाओं के साथ बैठक की थी जिसमें भारत में आत्मघाती हमले की तैयारियों पर चर्चा हुई थी।