जोशना चिनप्पा राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची

नयी दिल्ली
गत चैम्पियन जोशना चिन्प्पा ने एचसीएल राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को साचिका बलवानी को शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। तमिलनाडु की जोशना ने महाराष्ट्र की साचिका को 11-1, 11-9,8-11, 11-7 से हराया। फाइनल में उनका सामना दूसरी वरियत प्राप्त महाराष्ट्र उर्वशी जोशी से होगा। जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में तमिलनाडु की अपराजिता बालामुरूकान को 11-6, 12-14, 8-11, 11-7, 11-6 से मात दी। पुरूषों के सेमीफाइनल में हालांकि दूसरी वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के हंिरदर पाल ंिसह ंिसधू को निराशा हाथ लगी। हंिरदर को पीठ में दर्द के कारण मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा जिससे महाराष्ट्र के विव्रच्च्म मल्होत्रा फाइनल में पहुंचे। फाइनल में उनका सामना शीर्ष वरीय महाराष्ट्र के ही महेश मनगावंकर से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में अपने राज्य के ही अभिषेक प्रधान को आसानी से 11-7, 11-6, 11-0 से हराया।