आईएसएल: केरल को जमशेदपुर के खिलाफ घर में जीत की उम्मीद
कोच्चि
केरला ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें संस्करण में अब तक निराशाजनक स्थिति में चल रही है और मंगलवार को जमशेदपुर एफसी के साथ होने वाले मुकाबले में उसे घरेलू मैदान में जीत की दरकार होगी। शुरुआती आठ मैचों पर नजर डालें तो यह केरल का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इस टीम ने जीत की स्थिति में रहते हुए अब तक सात अंक गंवाए हैं क्योकि इस टीम ने अंतिम समय में कई गोल खाए हैं। टीम के कोच डेविड जेम्स ने कहा कि हम कई मैचों में जीत के करीब आकर हार गए। सीजन की शुरुआत में हमने जो कुछ फैसले लिए थे, वे हमारे हक में नहीं रहे। इसीलिए मैं चाहता हूं कि आने वाले मैचों में हमारे खिलाड़ी 100 फीसदी दें और इसकी शुरुआत जमशेदपुर के साथ होने वाले मैच से हो। मंगलवार को अगर केरल को हार मिलती है तो उसके प्लेआॅफ में पहुंचने की संभावना और कम हो जाएगी। बीते साल का प्लेआॅफ का कटआॅफ 30 अंक था और केरल के पास अभी सिर्फ आठ अंक हैं जबकि उसके पास आठ मैच हैं। हालांकि केरल के करेज पेकुसन और स्लाविसा स्टोजानोविक अभ्यास के लिए लौट आए हैं। जमशेदपुर ने अब तक सिर्फ एक मैच हारा है लेकिन 10 मैचों में उसे छह ड्रॉ का सामना भी करना पड़ा है। इस सीजन में पहली बार स्टीलनगरी की यह टीम नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ गोल नहीं कर सकी और वह मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। इस टीम को सर्गियो सिडोंचा की कमी खल रही है, जिन्होंने एक गोल किया है और तीन एसिस्ट किए हैं। जमशेदपुर के स्टार खिलाड़ी टिम काहिल अब तक एक मैच में भी पूरे 90 मिनट के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं। 329 मिनट के खेल में आस्ट्रेलियाई स्टार ने सिर्फ एक गोल किया है।