टाटा मोटर्स को दिसंबर तिमाही में 26,961 करोड़ रुपये का नुकसान
नई दिल्ली
ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोर्ट्स को दिसंबर तिमाही में 26,961 करोड़ रुपये का भारी भरकम घाटा हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। टाटा मोटर्स को पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की समान तिमाही में 1,214.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
टाटा मोटर्स के मुताबिक उसने अपनी सहायक कंपनी जगुआर की संपत्ति को ठीक करने के लिए एक बार में 3.1 बिलियन पाउंड की गैर-नकद शुल्क लिया जिससे की कंपनी का घाटा बढ़ गया। कंपनी का तीसरी तिमाही में संगठित राजस्व 5 फीसद बढ़कर 77,001 करोड़ रुपये हो गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसका प्रदर्शन विशेष रूप से चीन और इन्वेंट्री करेक्शन में चुनौतीपूर्ण बाजार की स्थितियों से प्रभावित हुआ है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक परिचालन से उसका राजस्व 4.36 फीसद बढ़कर 77,582.71 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल इसी अवधि की समान तिमाही में 74,337.7 करोड़ रुपये था।