टिकुरिया टोला में बंद कमरे से मिली महिला की लाश
सतना
सतना के टिकुरिया टोला इलाके में बंद कमरे से एक महिला की लाश मिली. कमरे से बदबू आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला गया. लाश 4 दिन पुरानी बताई जा रही है. मृतका के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. घटना के दिन से ही मृतका का पति अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ लापता है.पुलिस इसे पृथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है.
कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला इलाके में राजू नामदेव अपनी पत्नी रानी और एक 4 साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रहते थे. पिछले तीन दिनों से घर का दरवाजा बाहर से बंद था और ताला लटका हुआ था. इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर में नहीं आया और ना ही बाहर गया.पड़ोसियों की माने तो देर रात से ही मकान के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी. सुबह इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया. घर के अंदर रानी नामदेव की लाश पड़ी हुई थी. उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी.पुलिस ने लाश को कब्जे में ली.