टियारा पहन डिनर पर गईं बेकिंस्ले, सुनहरे शब्दों में लिखा था ‘क्वीन’

टियारा पहन डिनर पर गईं बेकिंस्ले, सुनहरे शब्दों में लिखा था ‘क्वीन’

लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री केट बेकिंस्ले टियारा पहन दोस्तों के साथ डिनर पर गईं। इस टियारा पर सुनहरे शब्दों में ‘क्वीन’ लिखा हुआ था। केट ने काले रंग की पोशाक पहन रखी थी और साथ में नी-लेंथ बूट्स पहन रखे थे।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, वह शनिवार रात को दोस्तों के साथ डिनर डेट पर गईं।

इस दौरान केट ने अपने ब्रूनेट हेयर खुले छोड़ रखे थे, जो काफी दिलकश लग रहे थे। उन्होंने मेकअप भी काफी कम लगा रखा था।

इस दौरान केट के दोस्तों ने नकली मूंछे लगा रखी थी।