टीकाराम को कालेज आने-जाने के लिए मिलेगा निःशुल्क बस पास: जनदर्शन में 100 से अधिक लोगों ने दिये आवेदन
जांजगीर-चांपा
कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने भड़ेसर-नवागढ़ के दिव्यांग टीकाराम को कालेज तक आने-जाने के लिए निःशुल्क बस पास जारी करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये हैं। कलेक्टर कार्यालय में आज आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में श्री टीकाराम ने दिव्यांगता के कारण कालेज आने-जाने की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया था। श्री टीकाराम जांजगीर टीसीएल कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र है।
आज जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 100 से अधिक लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन दिये। पामगढ़-कोसा के श्री राधेश्याम और पूना बाई ने सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत नियमित पेंशन भुगतान दिलाने का आग्रह किया वहीं पकरिया-अकलतरा की धन बाई ने आधार कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। ससहा-पामगढ़ की दिव्यांग श्रीमती अन्नपूर्णा साहू ने शासन की योजना के तहत दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया। नवागढ़ की श्रीमती उमा बाई ने पति के मृत्यु के पश्चात राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत आर्थिक मदद के लिए निवेदन किया। कलेक्टर ने आज प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन प्रेषित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत कुमार वसंत, एडीएम श्री डीके सिंह ने भी जनदर्शन में आये लोगों से चर्चा की। जनदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।