टीवी शो के दौरान करण जौहर ने शाहिद और ईशान को बताई यह बात
मुंबई
फिल्मकार करण जौहर सोशल मीडिया पर उनके बारे में लिखी हुई सारी बातें पढ़ते हैं और कहते हैं कि उन्हें प्रशंसा और आलोचना से मजबूती मिलती है।
करण ने कहा, ‘‘आपकी प्रशंसा, आलोचना कहीं ना कहीं आपको मजबूत बनाती है। मैं अपनी बहुत आलोचना सुनता हूं और कभी-कभी जागते ही गालियां और घटिया बातें पढ़ता हूं जो वे मेरे बारे में लिखते हैं लेकिन उनमें से कुछ चीजें वास्तव में सच होती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब वे आपकी आलोचना करते हैं, तो वे ऐसी जानकारी के आधार पर कहते हैं जो आपके पास जरूर होनी चाहिए। तो, अच्छी और बुरी तथा कभी-कभी बुरे से मुह मोडऩा भी जरूरी है।’’
फिल्मकार ने सोशल मीडिया से निपटने का अपना तरीका अपने कार्यक्रम ‘कॉफी विद करण’ के सीजन छह के दौरान अभिनेता शाहिद कपूर और उनके भाई ईशान खट्टर से बात करने के दौरान बताया।
Tonight!!!! #KoffeeWithKaranSeason6 @shahidkapoor #ishaan @StarWorldIndia @hotstartweets pic.twitter.com/MwXjIGZjgH
— Karan Johar (@karanjohar) January 13, 2019
सोशल मीडिया पर नकारात्मकता से निपटने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में इसे दवाब के तौर पर नहीं लेता हूं, मैं इसके साथ शांत रहता हूं। मैं इसे इतनी ही महत्ता देता हूं जितनी जरूरी है।’’
लेकिन शाहिद ने कहा कि वे भद्दे कमेंट्स पर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि इसमें सिर्फ अपना सर लड़ाना ही है। कार्यक्रम रविवार को स्टार वल्र्ड पर प्रसारित होगा।