टीवीएस मोटर्स का तीसरी तिमाही मुनाफा 15% बढ़ा
नयी दिल्ली
टीवीएस मोटर्स कंपनी का 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा 15.57 प्रतिशत बढ़कर 178.39 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 154.35 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से आय 26.09 प्रतिशत बढ़कर 4,663.98 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 3,698.67 करोड़ रुपये थी।
निर्यात समेत कंपनी की दोपहिया वाहन बिक्री 18.9 प्रतिशत बढ़कर 9.50 लाख इकाई पर पहुंच गयी, जो कि 2017-18 की तीसरी तिमाही में 7.99 लाख थी। इस दौरान, मोटरसाइकिल बिक्री 20.3 बढ़कर 3.14 लाख इकाई से 3.78 लाख इकाई हो गयी। वहीं, स्कूटर बिक्री 31.7 प्रतिशत बढ़कर 2.69 लाख इकाई से 3.54 लाख इकाइयों पर पहुंच गयी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल निर्यात 25.8 प्रतिशत 1.77 लाख वाहन रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही उसने 1.40 लाख वाहनों का निर्यात किया था।