पेट्रोल, डीजल के दामों में फिर कटौती, जानें क्या रहे आज के भाव
नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कम हो रही ऐसे में इसका फायदा आम लोगों को जरूर होगा। अभी फिलहाल कच्चा तेल 55 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी बनी रहेगी। आज यनि 30 दिसबंर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे और डीजल के दाम 23 पैसे कम हुए।
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 74.67 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 71.15 रुपए प्रति लीटर, और चेन्नई में पेट्रोल 71.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।