टूर एंड ट्रैवल एजेंटस से हो जाएं सावधान, इस शातिराना अंदाज से लगाते हैं लोगों को चूना

लखनऊ
बेरोजगारी से परेशान युवा रोजगार के लिए विदेश जाने का फैसला करते हैं, लेकिन कुछ खुराफती दिमाग के शातिर उनकी इस मजबूरी का फायदा उठाने से नहीं चूकते। एेसा ही एक ताजा मामला लखनऊ से सामने आया है। यहां ट्रैवल एजेंट के मालिक ने बड़े ही शातिराना अंदाज में विदेश जाने की लालसा रखने वालों से ठगी की है।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना हजरतगंज इलाके का है। यहां पर हरी टॉवर में विजय कुमार शुक्ला नाम के व्यक्ति का शक्ति ट्रवेल्स एंड टूर के नाम से ऑफिस खुला है। इस ऑफिस का मालिक भोले-भाले व बेरोजगारों को खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर मोटी रकम पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें बेवकूफ बनाता है। 


इसी ठगी के शिकार हुए एक पीड़ित ने बताया कि उसकी एजेंट से जान पहचान उनके एक परिचित के माध्यम से हुई थी। उसी के भरोसे पर उसने अपने तीन परिचित को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट को करीब साडे 4 लाख रूपए दिए थे। जिसके बाद आरोपी एजेंट ने उसे उसके व्हाट्सप्प पर उनके परिचित के पासपोर्ट पर लगी वीजे की मोहर लगी कॉपी भेजी। जिसके बाद वह अॉफिस वीजा लगे पासपोर्ट लेने पहुंचा, लेकिन जैसे ही उसने पासपोर्ट देखा तो उसके रंग उड़ गए क्योंकि पासपोर्ट पर कुछ था ही नहीं।

इसके बाद पीड़ित लगातर आरोपी से पैसे वापस करने की बात कह रहा था, लेकिन आरोपी उसे बहाना बना कर भाग निकला। करीब 4 दिनों के बाद आज पीड़ित ने आरोपी को पकड़ ही लिया।

वहीं पकड़ा गया ठग लोगों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने जाल में फंसाता था मोबाइल एप के माध्यम से वीजे को पासपोर्ट से अटैच कर देता था और उसके बाद अपने जाल में फंसाए हुए लोगों को व्हाट्सऍप कर देता था। इलाहबाद के रहने वाले रफीकुज्जमा ने जब नेट पर भेजे गए वीजे की पड़ताल की तो वह फर्जी निकला जिसके बाद उसने हजरतगंज पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।