बाजार में तेजी, सैंसेक्स 122 अंक चढ़ा और निफ्टी 10730 के पार खुला
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 121.74 अंक यानि 0.34 फीसदी बढ़कर 35,545.22 पर और निफ्टी 18.05 अंक यानि 0.17 फीसदी चढ़कर 10,732.35 पर खुला।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी चढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़ा है।
बैंक निफ्टी में गिरावट
ऑटो, आईटी, मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 25 अंक गिरकर 26399 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.79 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.25 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 16 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22,288 के स्तर पर, वहीं एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 10,695 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज हांग कांग का बाजार हैंग सेंग बंद है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.5 फीसदी टूटा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है। शंघाई कम्पोजिट 0.25 फीसदी गिरा है।
टॉप गेनर्स
बजाज ऑटो, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, टाटा मोटर्स, इंफोसिस
टॉप लूजर्स
वेदांता, आइडिया, कोल इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी