ट्रडिशनल लुक में भी हॉट लग रही हैं मौनी रॉय
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बॉलिवुड और टेलिविजन जगत में मौनी रॉय सबसे ज्यादा चर्चित हस्तियों में से एक हैं। मौनी जिस इवेंट में भी जाती हैं लोगों की नजरें उन पर ठहर जाती हैं। उन्होंने पिछले साल ही अक्षय कुमार के ऑपोजिट फिल्म 'गोल्ड' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था।
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी लेकिन मौनी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल में मौनी को ब्लैक सिल्क साड़ी और लोकट नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में देखा गया। पर्फेक्ट आई मेकअप के साथ उन्होंने पिंक लिपस्टिक लगा रखी थी। इसके साथ ही मौनी ने गले में चोकर नेकलेस पहना हुआ था। इस ट्रडिशनल लुक में भी मौनी काफी हॉट लग रही थीं।
बता दें कि टेलिविजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी अपनी अगली फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में जॉन अब्राहम के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह राजकुमार राव के ऑपोजिट 'मेड इन चाइना' में भी दिखाई देंगी। मौनी मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगी। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं।