ट्रांसफार्मर सह विद्युतीकरण का लोकार्पण
बालाघाट
नगर के वार्ड नंबर 4 देवटोला स्थित देवनगर में कल आयुष स्वतंत्र प्रभार और जल संसाधन विभाग के मंत्री रामकिशोर कावरे और प्रदेश के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जनभागीदारी तथा नगर पालिका परिषद बालाघाट के मद से ट्रांसफार्मर सह विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
रहवासियों की मदद से यहां 40 विधुत लगाए गए। काफी समय से विद्युतीकरण की मांग जा रही थी जो अब जाकर पूरी हुई। गौरतलब रहे 22 लाख की लागत से यह कार्य संपन्न हुआ है। जिसमें से 11 लाख वहां के बाशिंदों ने अपने सहयोग से दिया और शेष 11 लाख की स्वीकृति नगर पालिका परिषद बालाघाट ने जनभागीदारी मद से जारी की। फलीभूत बिजली की समस्या से आम जनमानस ने राहत की सांस ली। आशय की जानकारी देते मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र क्षीरसागर ने बताया कि इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए देवनगर वासियों ने मंत्री रामकिशोर कावरे और विधायक गौरीशंकर बिसेन समेत नगर पालिका परिषद बालाघाट का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस दौरान, बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन सहयोग की भावना से बड़े से बड़े काम आसान हो जाते हैं। उसका जागता प्रमाण है आज देवनगर में एक नहीं अपितु 40 विद्युत पोल लग जाने से घर, घर रोशनी से जगमग आ गए। जिसके लिए प्रशासन की बाट जोते तो काफी अरसा बीत जाता लेकिन आप लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण की भावना से यह काम परिलक्षित हो गया। आगे श्री बिसेन ने कहा कि ऐसा अतुलनीय सहयोग हम सभी को मिलकर करना चाहिए जिससे अपनी समस्या हम स्वयं दूर करने में सहायक बन सके। आप सबका बहुमूल्य योगदान प्रेरणापद साबित होगा। जिसके लिए मैं आपको कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी ओर से ढेर सारी मुबारकबाद देता हूं।