कमलनाथ सरकार में होंगी महिला चेहरा, पहली बार मंत्री बनीं इमरती देवी

कमलनाथ सरकार में होंगी महिला चेहरा, पहली बार मंत्री बनीं इमरती देवी

डबरा 
मध्यप्रदेश में कैबिनेट का गठन हो चुका है. डबरा से विधायक इमरती देवी ने भी मंत्री पर की शपथ ली है. वे कमलनाथ कैबिनेट में महिला चेहरा होंगी. इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास मानी जाती हैं.

इमरती देवी जब पहली बार विधायक बनी थीं, तब लखपति थीं. 10 साल में उनकी प्रॉपर्टी चार गुना बढ़ गई और वे करोड़पति बन गईं. इस साल अपने चुनावी हलफनामे में इमरती देवी ने अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ रु. से ज्यादा बताई है.

विधानसभा चुनाव 2018 में इमरती देवी ने डबरा से बीजेपी के कप्तान सिंह को 57446 वोटों के अंतर से हराया है. इसके इनका नाम बडे़ अंतर से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के तौर पर होती है. उन्होंने गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद किया. शपथ लेने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी शुक्रिया अदा किया.