डायरेक्‍टर लव रंजन के ऑफिस के बाहर दिखे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

डायरेक्‍टर लव रंजन के ऑफिस के बाहर दिखे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जब से न्‍यू यॉर्क ट्रिप से लौटे हैं, दोनों को मुंबई में दोस्‍तों के साथ कई बार स्‍पॉट किया गया है। दोनों दो दिन पहले अर्जुन कपूर के घर पर भी पहुंचे थे।

अब दोनों ऐक्‍टर्स को सोमवार की रात डायरेक्‍टर लव रंजन के ऑफिस के बाहर देखा गया जहां वे मीटिंग के लिए पहुंचे थे। रणबीर डायरेक्‍टर के साथ अगली फिल्‍म कर सकते हैं जिसमें वह अजय देवगन के साथ दिखेंगे। यह फिल्‍म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। बात करें आलिया की तो यह साफ नहीं है कि वह फिल्‍म का हिस्‍सा होंगी या नहीं। अगर ऐसा होता है तो दोनों के फैंस के लिए यह काफी एक्‍साइटेड होगा।

हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और अजय के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण और तब्‍बू को कास्‍ट किया जा सकता है। बता दें, इसके अलावा रणबीर और आलिया डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ दिखेंगे। फिल्‍म अगले साल तक रिलीज होगी और इसमें अमिताभ बच्‍चन भी अहम किरदार में होंगे।