डिलिवरी के बाद सेक्स में हो सकती हैं ये परेशानियां
घर में नन्हे मेहमान के स्वागत की खुशी जितनी बयान की जाए उतनी कम है। किसी भी कपल के लिए परिवार में बच्चे का आना उनकी जिंदगी का बेहद खास पल होता है। इसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल जाती है। इसके बाद आपकी सेक्स लाइफ भी बदल जाती है। डिलिवरी के बाद सेक्स लाइफ को नॉर्मल बनाने में आपको खासा दिक्कत आ सकती है। आपको बताते हैं कि प्रेग्नेन्सी के बाद पहली बार सेक्स करने पर आपको किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है..
नहीं होगी सेक्स की इच्छा
हो सकता है कि बच्चे के जन्म के बाद कुछ हफ्तों तक या शायद कुछ महीनों तक आपको सेक्स की इच्छा न हो। ऐसे में आप सामान्य कडलिंग को एंजॉय कर सकती हैं।
पहली बार होगा ज्यादा दर्द
बच्चे के बाद पहली बार सेक्स करने पर हो आपको ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है। यह सामान्य बात है लेकिन अगर दर्द बहुत ज्यादा दो या लंबे समय तक हो तो आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए।
वक्त के साथ सामान्य हों
प्रेग्नेन्सी के दौरान आपके शरीर में कई बदलाव होते हैं। आपका वजाइना लूज हो सकता है। इसके अलावा भी आपके शरीर में कई बदलाव होंगे जिन्हें सामान्य होने में वक्त लगेगा।
शुरुआत में इन बातों का डर
शुरुआत में आपको इसे लेकर घबराहट हो सकती है। प्रेगनेन्सी के दौरान घाव या टांको को नुकसान होने का डर रहेगा। ऐसे में सेक्स न करें। जब तक आप इसे लेकर कॉन्फिडेंट न हों या आपका मन न हो, सेक्स न करें।
सेक्स से ज्यादा जरूरी नींद
बच्चे के जन्म के बाद आपको अपनी दिनचर्या संतुलित करने मेें समय लगेगा। बच्चे की देखभाल में आपका ज्यादा समय जाएगा और आपको थकान महसूस होगी। ऐसे मेें आपको आराम करने की जरूरत है। सेक्स करने से बेहतर होगा कि आप अपनी नींद पूरी करें।