डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी, इस बार कौन बनेगा चैम्पियन

डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी, इस बार कौन बनेगा चैम्पियन

नई दिल्ली
यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस समय मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने फाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस साल किस टीम के जीतने के चांस सबसे ज्यादा हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ''मुझे लगता है कि इस मैच के लिए मुंबई काफी मजबूत है। मुझे लगता है कि जब दिल्ली बल्लेबाजी करने उतरेगी तो पहले छह ओवर काफी अहम साबित होंगे। इससे मैच के नतीजे का अंदाजा लगाया जा सकेगा।'' डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2020 में सफर दूसरे क्वालीफायर में थम गया। टीम को यहां दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 17 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह टीम ने अपना सफर टूर्नामेंट की तीसरी बेस्ट टीम के रूप में समाप्त किया। टीम ने इससे पहले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था।

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 में जीत मुंबई इंडियंस के हाथ लगी है, जबकि 12 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए है और तीनों ही मैचों में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को शिकस्त दी है। साल 2019 में मुंबई और दिल्ली के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें से दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की थी। साल 2018 में दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए और दोनों में ही दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को हार का स्वाद चखाया।