डॉक्टरों का अनोखा प्रदर्शन, हेलमेट और हाथों में डंडा लेकर किया इलाज
उज्जैन
देश भर में डाक्टरों की हड़ताल के चलते उज्जैन में भी आई एम ए के सदस्य डाक्टरों ने भी एक दिन का विरोध प्रदर्शन रखा, जहां डाक्टरों ने अनोखे तरीके से विरोध किया. जिला चिकित्सालय में डाक्टरों ने हाथों में डंडे और सर पर हेलमेट पहनकर विरोध जताया.
दरअसल बंगाल में डाक्टरों की हड़ताल अब देश भर तक पंहुच गयी है. आज देश भर में आई एम ए के सभी डाक्टरों ने एक दिन की हड़ताल और विरोध कर सरकार तक अपनी बात पंहुचाई. इसी को लेकर उज्जैन में भी जिला चिकत्सालय में डाक्टरों ने अनोखा प्रदर्शन किया, जहां डॉक्टर्स ने सिर पर हेलमेट और हाथों में डंडा लेकर लोगों को इलाज किया.
उज्जैन जिला चिकित्सालय के प्रमुख डाक्टर्स का कहना है कि सभी डाक्टरों को प्रोटेक्शन दिया जाए और बंगाल जैसी घटना की दोबारा घटित ना हो. डाक्टरों की माने तो वे ओपीडी इमरजेंसी सहित सभी सेवा अपने मरीजों को दे रहे हैं. क्योंकि उज्जैन में निजी अस्पताल के डॉक्टर ने अपनी ओपीडी बंद कर रखी है. इसी को लेकर उज्जैन जिला चिकत्सालय के डाक्टरों ने मानवता दिखाते हुए अपना फैसला वापस लिया और सभी सेवा जारी रखी लेकिन विरोध करते हुए हेलमेट और हाथों में डंडा लेकर लोगों को किया इलाज किया.