आबकारी अमले ने अवैध शराब जप्त, 11 पर प्रकरण दर्ज

अलिराजपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शमीम उद्दीन के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब जप्ति के लिए आबकारी अमले द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई के तहत आबकारी अमने ने 18170 रूपये मूल्य की अवैध देशी-विदेशी मदिरा जप्त करते हुए 11 प्रकरण कायम किए।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शमीम उद्दीन के निर्देश में आबकारी अमले ने जिले में अलग-अलग 16 स्थानों पर दबिश देकर म. प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 11 प्रकरण कायम कर 75 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, 75 लीटर मादक पैय पदार्थ ताडी, 44 पाव देशी मदिरा प्लेन, 24 बोतल एवं 14 केन बीयर मदिरा जप्त की।
जप्त अवैध देशी -विदेशी मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 18170 रूपये है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिह चौहान, संजय कुमार कवारे, सुनील कुमार मालवीय, गंभीर सिंह वास्कले आबकारी मुख्य आरक्षक शैलेन्द्र रावत, अमानुल्ला खान,कांतु डामोर, आरक्षक कालुसिह बघेल, हितेन्द्र चावडा, अजय चंर्न्दवाल, शंकर लच्छेटा लालचंद का सराहनीय योगदान रहा।