तमिलनाडु रणजी टीम में अश्विन, विजय और शंकर नहीं 

तमिलनाडु रणजी टीम में अश्विन, विजय और शंकर नहीं 

चेन्नई
हैदराबाद के खिलाफ 12 से 15 नवंबर तक होने वाले रणजी मैच में तमिलनाडु टीम में स्पिनर आर अश्विन, टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और हरफनमौला विजय शंकर नहीं होंगे। अश्विन आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिये नहीं खेलेंगे । वहीं विजय भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जा रहे हैं। विजय शंकर भी भारत ए टीम का हिस्सा हैं। इन तीनों की जगह के विग्नेश, सी वी वरूण और शाहरूख खान को टीम में शामिल किया गया है।