कुलदीप और कार्तिक के दम पर भारत ने जीता पहला टी-20

कोलकाता
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (13 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की नाबाद 31 रन की बहुमूल्य पारी के दम पर भारत ने विंडीज को पहले ट्वंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को ईडन गार्डन में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के विंडीज को आठ विकेट पर 109 रन पर थाम लिया लेकिन छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चार विकेट मात्र 45 रन पर गंवा दिए। ऐसी नाजुक स्थिति में कार्तिक ने मोर्चा संभाला और 34 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। भारत ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 110 रन बनाये। रोहित की कप्तानी में 10 मैचों में यह नौंवी जीत है।
अपना पदार्पण मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी में अच्छे हाथ दिखाने के बाद बल्लेबाजी में भी बढ़िया हाथ दिखाते हुए मात्र 9 गेंदों में तीन शानदार चौके लगाकर नाबाद 21 रन बनाये। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रोहित का यह फैसला सही रहा और भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को लगातार बांध कर रखा। वेस्ट इंडीज ने एक समय अपने सात विकेट मात्र 63 रन तक गंवा दिए थे। आठवें नंबर के बल्लेबाज फेबियन एलेन ने 20 गेंदों में चार चौकों की मदद से 27 रन की साहसिक पारी खेली और अपनी टीम को 100 के पार पहुंचाया। कीमो पॉल ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाये।
शीर्ष क्रम में शाई होप 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। शिमरोन हेत्माएर 10 रन ही बना सके। आईपीएल के महारथी कीरोन पोलार्ड 14 रन बनाकर आउट हुए। डैरेन ब्रावो पांच और रोवमैन पॉवेल चार रन ही बना सके। कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने भी चार रन बनाये। कुलदीप ने ब्रावो, पॉवेल और ब्रैथवेट के विकेट लेकर विंडीज के मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया। कुलदीप के तीन विकेट के अलावा उमेश यादव ने 36 रन पर एक विकेट, पदार्पण मैच खेल रहे खलील अहमद ने 16 रन पर एक विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 27 रन पर एक विकेट और पदार्पण मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने 15 रन पर एक विकेट लिया।