तहरीक-ए-लब्बैक के प्रमुख साद हुसैन की गिरफ्तारी से भड़की हिंसा, तीन की मौत

इस्लामाबाद
पाकिस्तान की प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) पार्टी के प्रमुख साद हुसैन रिजवी की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क उठी। लाहौर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़प में टीएलपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
उधर, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक जांच चौकी पर गोलीबारी की, जिसमें चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि हमला पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के निकट दक्षिण वजीरिस्तान के माकीन इलाके में हुआ। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी गोलीबारी की, जिसमें चार हमलावर मारे गए। खैबर पख्तूनख्वां के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की निंदा की और ड्यूटी के दौरान जान सैनिकों की मौत पर शोक जताया।