तालाब में नहाते हुए करीना कपूर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

मुंबई
करीना कपूर इन दिनों लंदन में फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. इस बीच करीना कपूर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो तालाब में खड़ी नजर आ रही हैं. उनके आस-पास कई कैमरामैन भी तालाब में खड़े नजर आ रहे हैं. करीना की इस फन मोड में क्लिक की गई तस्वीर के सामने आते ही ये चर्चा हो रही है कि आखिर ये तस्वीर कहां की है?
दरअसल ये वीडियो करीना कपूर के हाल ही में शूट हुए एक एड का है. इस वीडियो की एक तस्वीर करीना के हेयरस्टाइलिस्ट ने शेयर की है. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, और... आखिर इस तरह हुआ पूरा. बता दें ये एड शूट एक साबुन का है, इस वजह से वीडियो में करीना कपूर की बॉडी पर साबुन के साथ तलाब में नजर आ रही हैं. जल्द ये एड रिलीज किया जाएगा. शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए पूरी टीम की ये तस्वीर काफी दिलचस्प है.
शूट के दौरान करीना की ये कैंडिड तस्वीर काफी चर्चा में है. बॉलीवुड स्टार एली अवराम ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी बनाकर लाइक किया है.