तेज रफ़्तार स्कूल बस दीवार से टकराई, पांच बच्चे घायल
मंदसौर
आज सुबह नियमों को ताक पर रखकर तेजगति से चल रही स्कूल बस दीवार से जा टकराई है जो स्कूल के बच्चों से खचाखच भरी थी। गनीमत रही इस में बैठे कुछ बच्चों को ही चोट आई वो भी मामूली। ये हादसा गांधी नगर होमगार्ड रोड पर स्कूल बस के टकराने की सूचना है जिसमें 5 बच्चों को चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां पर इलाज के उपरांत स्कूल संचालक बच्चों को निजी कार में अस्पताल से वापस ले गए है|
ये बस करनी इंटरनेशनल स्कूल की बच्चो से भरी थी जो आज सुबह स्कूल जाते वक्त गांधी नगर में एक निर्माणाधीन रिसोर्ट की बाउंड्रीवाल में जा घुसी। इसमें हादसे में पांच बच्चों के अलावा कई ओर बच्चो को चौट आने की खबर हैं। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि अदिति नाम की बच्ची की आंख पर चौंट लगी हैं। ये हादसा इस लिए हुआ क्योंकि बस का ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। जिससे बस अनियंत्री हो गई और जा टकराई।साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि कई दिनों से लोग ड्राइवर को बस धीमे से चलाने की बात समझा भी रहे थे। लेकिन वह नही माना और हादसा हो ही गया।