तेजस्वी यादव ने की इस्तीफे की पेशकेश, नाराज RJD विधायकों ने कही ये बात
पटना
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस्तीफे की पेशकश कर दी है। तेजस्वी के इस फैसले पर राजद विधायकों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो हम तमाम लोग विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे।
बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र जारी करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए वह पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। वह अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं इसलिए कार्य समिति को तुरंत बैठक बुलाकर अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए और वह इस प्रक्रिया में पार्टी का पूरा सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे महागठबंधन को बड़ा झटका लगा। कांग्रेस को महज 1 सीट प्राप्त हुई, जबकि बिहार की सबसे पुरानी पार्टी राजद का यहां खाता भी नहीं खुल सका।