तेजस्वी राजद के नेता, महागठबंधन के नहीं: जीतनराम मांझी

पटना
पूर्व सीएम व हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव राजद के नेता हैं, महागठबंधन के नहीं। महागठबंधन के सभी दल मिलकर तय करेंगे कि उनका नेता कौन होगा। हालांकि उनकी व्यक्तिगत राय है कि तेजस्वी में काफी काबिलियत है। अच्छे नेता के साथ-साथ अच्छे वक्ता भी हैं, लेकिन मेरे कहने भर से नहीं होगा। जब तक महागठबंधन के सभी दल एकमत नहीं हो जाते तब तक तेजस्वी को नेता मानना जल्दबाज़ी होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी शुक्रवार को अररिया डाक बंगला में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा करने पहुंचे थे। कहा कि फिलहाल पार्टी का लक्ष्य कम से कम पांच लाख सदस्य व पांच हज़ार आजीवन सदस्य बनने का है।
एक सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार के एनआरसी, अनुच्छेद 370, 35 ए व तीन तलाक के स्टैंड का स्वागत करते हैं। लेकिन इस बात को लेकर आश्चर्य हो रहा है कि एनआरसी को लागू करने की मांग को लेकर भाजपा के लोग बिहार में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार इस पर चुप्पी साधे हैं। अपनी गद्दी बचाने के लिए ही तो वे चुप्पी साधे हैं।