‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में एक्शन भी करेंगी सारा

‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में एक्शन भी करेंगी सारा


द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में विक्की कौशल के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। लम्बे समय से यह चर्चा थी कि सारा इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म साइन कर ली है। बताया जा रहा है कि इस साइंस-फिक्शन-माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म में सारा को कुछ हाई-आॅक्टेन एक्शन करते भी देखा जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब सारा विक्की के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। विक्की कौशल स्टारर ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले आदित्य धर ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।