दक्षिण अफ्रीका ने आॅस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने आॅस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

पर्थ
तेज गेंदबाज डेल स्टेन की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आॅस्ट्रेलिया को रविवार को उसी के मैदान में पहले वनडे में आसानी से छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। आॅस्ट्रेलियाई टीम 38.1 ओवर में मात्र 152 रन पर ढेर हो गयी। आॅस्ट्रेलियाई टीम अपने तीन विकेट मात्र आठ रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। एलेक्स कैरी ने 33 और नौंवें नंबर के बल्लेबाज नाथन कॉल्टरनाइल ने 34 रन बनाकर आॅस्ट्रेलिया को किसी तरह 152 तक पहुंचाया। मैन आॅफ द मैच बने स्टेन ने सात ओवर में मात्र 18 रन देकर शीर्ष क्रम के दो विकेट झटके। आंदिले फेहलुकवायो ने 33 रन पर तीन विकेट, लुंगी एनगिदी ने 26 रन पर दो विकेट और इमरान ताहिर ने 39 रन पर दो विकेट लिए। ओपनर क्विंटन डी कॉक के 47, रीजा हेंड्रिक्स के 44 और एडन मार्करम के 36 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 29.2 ओवर में ही चार विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।