दक्षिण कोरिया से भारत ए टीम ने खेला 2-2 का ड्रा
बेंगलुरु
भारत ए हॉकी टीम ने पांचवें और अंतिम अभ्यास मैच में दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सोमवार को दक्षिण कोरिया से 2-2 का ड्रा खेल लिया। भारत के लिए गुरजंत सिंह ने नौंवें और हरमनप्रीत सिंह ने 50वें मिनट में गोल किये। दक्षिण कोरिया ने तीसरे मिनट में जांग जोंगह्युन के पेनल्टी कार्नर पर किये गोल से बढ़त बनायी। जांग ने 23वें मिनट में दक्षिण कोरिया का दूसरा गोल किया। हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर भारतीय टीम को बराबरी दिलाई।