दाऊद के सबसे खास साथी मोती का प्रत्यर्पण का मामला लटका

दाऊद के सबसे खास साथी मोती का प्रत्यर्पण का मामला लटका

लंदन
मनी लॉन्ड्रिंग और उगाही के  मामले में फंसे दाऊद इब्राहीम के  सबसे खास साथी जाबिर मोती के प्रत्यर्पण की सुनवाई का मामला फिलहाल लटक गया है। इस मामले में सुनवाई अब अगले साल मार्च में होगी। यह फैसला वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट के जज ने सोमवार को लंदन में सुनाया ।

 अमेरिकी अधिकारियों ने मोती के खिलाफ धनशोधन एवं धन उगाही के ये आरोप लगाए हैं। न्यायाधीश टी. इकराम ने पाकिस्तानी नागरिक जाबिर मोती उर्फ जाबिर मोतीवाला और जाबिर सिद्दीक को फिर से हिरासत में भेज दिया। उसे 13 नवंबर से लेकर 15 मार्च 2019 तक 3 दिन की सुनवाई से पहले 10 दिसंबर को मुकदमा प्रबंधन सुनवाई के लिए पेश होना होगा।

 शेड्युलिंग के चलते फरवरी में सुनवाई के लिए पहले से तय तारीखों में विलंब के बाद  मोती सोमवार को वांड्सवर्थ कारावास से विडियो लिंक की सामान्य प्रक्रिया के मार्फत अदालत के समक्ष पेश हुआ। स्कॉटलैंड यार्ड ने 2005 की एफबीआई की एक जांच के बाद इस साल अगस्त में मोती को लंदन के एक होटल से गिरफ्तार किया था।