दिग्विजय के भाई और बेटे को मिला टिकट, भोजपुर से लड़ेंगे सुरेश पचौरी

दिग्विजय के भाई और बेटे को मिला टिकट, भोजपुर से लड़ेंगे सुरेश पचौरी

भोजपुर 
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें 155 नामों का ऐलान किया गया है. लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ये सूची जारी की है. सूची में पार्टी ने अनुभवी के साथ ही युवाओं को भी मौका दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह और बेटे जयवर्धन सिंह को टिकट दिया गया है.

दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह और उनके भाई लक्ष्मण सिंह को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है. लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से और जयवर्धन सिंह राघोगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सुरेश पचौरी को भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया है. वहां से वे पिछली बार चुनाव हार गए थे. पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा को मैदान में उतारा है

इसके अलावा पहली सूची में छह मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. कांग्रेस ने जिन छह विधायकों के नाम काटे हैं उनमें करैरा से शकुंतला खटीक, जतारा से दिनेश अहिरवार, कोतमा से मनोज अग्रवाल, परासिया से सोहनलाल मालवीय, सिरोंज से गोवर्धन उपाध्याय, पांढुर्ना से जतन उइके शामिल हैं.

कांग्रेस ने युवाओं को भी मौका दिया है. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को भी मौका दिया है. सूची में पार्टी ने अनुभवी के साथ ही युवाओं को भी मौका दिया है. पार्टी ने 22 महिलाओं को मौका दिया है.