दिलजीत दोसांझ इस बात के लिए एक्ट्रेस बनिता संधू के हैं शुक्रगुजार
मुंबई
गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कहना है कि उनका नया गाना ‘जिंद माही’ एक खास प्रेम गाथा है। दिलजीत ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे संगीत को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता रहा है और ‘जिंद माही’ एक खास प्रेम गाथा है। गीत तैयार करने के पीछे की पूरी टीम बेहद प्रतिभावान है और वीडियो को लंदन में फिल्माया गया है।’’
गाने के वीडियो में दिलजीत के साथ फिल्म ‘अक्टूबर’ की अभिनेत्री बनिता संधू हैं। दिलजीत ने कहा कि वह बनिता के शुक्रगुजार हैं कि वह वीडियो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गईं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और इस गाने में बिल्कुल फिट बैठती हैं।