दिल्ली दहलाने का बना रहे थे प्लान, सेब के बगीचे में बंकर बनाकर छिपे थे

दिल्ली दहलाने का बना रहे थे प्लान, सेब के बगीचे में बंकर बनाकर छिपे थे

नई दिल्ली 
इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के कथित आतंकियों के बारे में पता लगा है कि वे कश्मीर में अवंतीपुर के सेब के बाग में बंकर बनाकर रह रहे थे। सांस लेने के लिए बंकर से ऊपर कई पाइप निकाले गए थे। खाने-पीने का पूरा इंतजाम था। खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलिंडर और गैस चूल्हा भी था। इसी महीने दो बार आर्मी ने इस इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था। मगर, बंकर पकड़ में नहीं आया था। 

स्पेशल सेल की जांच में पता लगा है कि वे लोग एक-दूसरे से फोन पर बात नहीं करते थे। टेलीग्राम और थ्रीमा ऐप के जरिए बातें करते थे। सभी को कोड वर्ड दिए गए हैं। उन्हें खुद भी यह पता नहीं होता कि जिनसे वे बात कर रहे हैं उसकी असली पहचान क्या है। 

पुलिस इनसे पकड़े गए चार मोबाइल फोन और एक वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस से और कई जानकारियां हासिल करना चाह रही है। इनके पास आईएस का काला झंडा भी मिला। सेल का कहना है कि वह इस ग्रुप के पीछे पिछले करीब छह महीने से लगे हुए हैं। अभी इनके कुछ और साथियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। 
 

इन तीनों के बारे में जानकारी उन दो लोगों से मिली थी, जिन्हें सेल ने इसी साल 6 सितंबर को लाल किले के पास से गिरफ्तार किया था। इनके नाम परवेज राशिद लोन और जमशदी जहूर पॉल थे। दोनों शोपियां के रहने वाले थे। इनसे पूछताछ और जांच के बाद इन तीनों के बारे में क्लू मिले थे। इस पर काम करते हुए सेल की टीम कश्मीर जा पहुंची। वहीं से तीनों को शनिवार दोपहर पकड़ा गया। सेल का कहना है कि इन तीनों के अलावा श्रीनगर की कोठीबाग थाना पुलिस ने छह और नौजवानों को पकड़ा है।