दिल्ली में गठबंधन के लिए आप-कांग्रेस में चल रही बातचीत?

दिल्ली में गठबंधन के लिए आप-कांग्रेस में चल रही बातचीत?

नई दिल्ली 
घोर विरोधी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच राजधानी की 7 लोकसभा सीटों पर संभावित चुनावी गठबंधन को लेकर बातचीत चलने की खबरें हैं। आप सूत्रों ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच बैक चैनल से बातचीत हो रही है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह अटकलें तब से लगाई जा रही हैं जब आप ने विपक्षी पार्टियों की बैठक में पिछले सप्ताह हिस्सा लिया था, जिसमें कांग्रेस भी मौजूद थी। सूत्रों ने बताया कि आप की तरफ से बातचीत पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और इसकी संसदीय मामलों की समिति के सदस्य कर रहे हैं। 


रोचक बात यह है कि दिल्ली और पंजाब दोनों ही जगहों में कांग्रेस और आप के बीच सीधी टक्कर रही है। और अगस्त तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कांग्रेस के लिए वोट बीजेपी के लिए वोट करने के बराबर है। वहीं, आप ने अगस्त में राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव का बहिष्कार किया था। इसका कहना है था कि कांग्रेस ने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के लिए उनसे समर्थन नहीं मांगा है जिससे वह निराश है। 

वहीं, दोनों के बीच गठबंधन का पेंच राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस द्वारा मांगी जाने वाली सीटों से फंसा हुआ है। सात में आप कांग्रेस को दो से ज्यादा सीट नहीं देना चाह रही। जबकि छह पर आप पहले से ही अपने प्रभारी नियुक्त कर चुकी है। रोचक बात यह भी है कि कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व आप के साथ गठजोड़ नहीं करना चाहता, लेकिन माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व इस विचार के पक्ष में नहीं है। 

राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस और आप का जनाधार लगभग समान माना जा रहा है। 2013 दिल्ली विधानसभा के बाद आप और कांग्रेस का वोट शेयर कम ज्यादा हुआ है लेकिन बीजेपी का जस का तस बना हुआ है।