दिल्ली में बढ़ा सर्दी का सितम, न्यूनतम पारा 6 डिग्री तक लुढ़का

दिल्ली में बढ़ा सर्दी का सितम, न्यूनतम पारा 6 डिग्री तक लुढ़का

 
नई दिल्ली
    
राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. बुधवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम पारा 6 डिग्री तक पहुंचा. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण ठिठुरन भरी सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. ठंडी हवाएं और कोहरा भी आम लोगों की मुश्किल को बढ़ा रहा है.

बढ़ती ठंड के बावजूद दिल्ली में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें खुले आसमान के नीच सोना पड़ रहा है. मंगलवार देर रात करीब 2.30 बजे दिल्ली के एम्स के सामने ही बड़ी संख्या में मरीज बाहर सोने को मजबूर दिखे. यही हाल रेलवे स्टेशन समेत अन्य रैन बसेरों का है.

गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते में ठंड में लगातार इजाफा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ेगा. साफ है कि अगर कोहरा बढ़ता है तो उसका सीधा असर यातायात पर भी होगा.

राजस्थान के फतेहपुर-शेखावटी में न्यूनतम पारा -4.5 डिग्री तक पहुंच गया. पिछले 6 दिनों से इस जगह पारा माइनस में ही चल रहा है, कुछ जगह तो खेतों में भी बर्फ जम गई है.