दिल्ली विधानसभा के 25 साल : उत्सव में शामिल नहीं होंगे आडवाणी

दिल्ली विधानसभा के 25 साल : उत्सव में शामिल नहीं होंगे आडवाणी

दिल्ली की विधानसभा की रजत जयंती पर आयोजित किए जा रहे उत्सव को लेकर दिल्ली सरकार को एक के बाद एक निराशा हाथ लग रही है। वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने भी इस आयोजन का बहिष्कार कर दिया है।
 दिल्ली विधानसभा के 25 साल पूरे होने पर 15 दिसंबर को रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली मेट्रोपॉलिटन काउंसिल के पहले चेयरमैन लालकृष्ण आडवाणी को चीफ गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था। लेकिन सहमति देने के बाद और कार्ड में नाम छपने के बाद आडवाणी ने इस कार्यक्रम में आने से मना कर दिया है।
 वहीं, दिल्ली कांग्रेस ने भी इस रजत जयंती समारोह का बहिष्कार कर दिया है। कांग्रेस की दलील है कि 25 साल की विधानसभा में 15 साल जो शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। उनको बुलाया जाना चाहिए था। लेकिन नहीं बुलाया गया। इसलिए कांग्रेस इसका बहिष्कार कर रही है।