दुनिया में मची हलचल, दक्षिण कोरिया का दावा- उत्तर कोरिया ने दागी 2 मिसाइलें

नई दिल्ली
दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को 2 छोटी दूरी की मिसाइलों को समुद्र में दागा है. दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के चारों ओर से दागी गई मिसाइलों ने देश के पूर्वी तट से पानी में उतरने से लगभग 430 किलोमीटर पहले उड़ान भरी.
जून के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुई मुलाकात के बाद पहली मिसाइल लॉन्चिंग है. उत्तर कोरिया ने इससे पहले 9 मई को परीक्षण किया था, जिसमें दो मिसाइलें लॉन्च की गई थीं.
इन दोनों मिसाइलों के साथ-साथ छोटे रॉकेट भी शामिल थे. ये इतने छोटे थे कि इन्हें हवा में छिपाकर लॉन्च किया जा सकता है और आसानी से दुश्मन को अपने पैंतरे में फंसाया जा सकता है.
मंगलवार को न्यूज एजेंसी केसीएनए ने इस बात की जानकारी दी कि किम जोंग उन ने मिसाइल कार्यक्रम के अधिकारियों के साथ एक बड़ी नव निर्मित पनडुब्बी का निरीक्षण किया था. किम का यह कदम इस बात कि ओर इंगित करता है कि वो आगे भी पनडुब्बी-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) कार्यक्रम के विकास को जारी रखेंगे.