दूसरे चरण में 71.93% वोटिंग, EC का दावा- बढ़ सकते हैं आंकड़े

दूसरे चरण में 71.93% वोटिंग, EC का दावा- बढ़ सकते हैं आंकड़े

रायपुर 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को शाम छह बजे तक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 77.13 रहा था.

उप चुनाव आयुक्त उमेश सिंहा ने मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. दोनों चरण के मतदान में राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पिछले चुनाव में मतदान 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि मतदान के अंतिम आंकड़े मिलने तक इसके प्रतिशत में इजाफे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

बात दें कि गत 12 नवंबर को पहले चरण के मतदान में 18 सीटों पर और 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में 72 सीटों पर वोट डाले गये. पहले चरण में 76.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.

सिंहा ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान में युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की बेहद उत्साहजनक भागीदारी रही. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में ईवीएम और वीवीपेट में गड़बड़ी की बहुत कम शिकायतें दर्ज की गयीं. इस दौरान सिर्फ 0.44 प्रतिशत बैलिट यूनिट, 0.46 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और 1.86 प्रतिशत वीवीपेट मशीनें बदली गयीं.

वैसे कई बूथों पर ईवीएम में खराबी होने से वोटिंग टाइम पर शुरू नहीं हो पाई. इसपर कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि जिन बूथों पर पार्टी मजबूत हैं, वहां के ईवीएम में टेंपरिंग हुई है. पीएल पुनिया समेत कांग्रेसी नेता पूरे मामले को लेकर दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर भी पहुंचे गए.

इस चरण में अजीत जोगी, युद्धवीर सिंह जूदेव, रेणु जोगी, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, 9 मंत्रियों समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 46 सीटों पर मैदान में है.

दूसरे चरण में कुल 19336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें से 444 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. दूसरे चरण में 1 करोड़ 54 लाख 956 कुल मतदाता थे.