नेता प्रतिपक्ष टीएस ने स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण, पहरे पर 2 दिन से बैठे कार्यकर्ताओं से पूछा- सब ठीक है न

अंबिकापुर
इवीएम हैक होने की संभावना पर कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रतिनिधि जिला निर्वाचन के अनुमति के बाद बुधवार से स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे हुए हैं। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली।
कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है फिर भी इवीएम मशीन में गड़बड़ी किए जाने की आशंका पर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के 2 प्रतिनिधियों को इवीएम मशीन की देखरेख करने के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर बैठाया है।
बुधवार से ही दो कांग्रेसी कार्यकर्ता, जिनके नाम का का आईकार्ड जारी किया गया है, उन्हें ही बैठने की अनुमति दी गई है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारी ली।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्ट्रांग रूम के बाहर प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी पहरे पर लगा रखा है, प्रतिदिन कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बाहर बैठ कर स्ट्रांग रूम पर नजर रखते हैं।
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री शफी अहमद, राजेश मलिक, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, विनय शर्मा, रमेश दनोदिया सहित अन्य लोगों के साथ स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने पहरे में बैठे कार्यकर्ताओं से इवीएम की स्थिति की जानकारी ली।