धर्मगुरु सैयदना साहब से मुलाकात करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर आएंगे

 इंदौर
 बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब से मुलाकात करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर आएंगे। वे यहां 14 सितम्बर को सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और करीब 1 घंटा 35 मिनट तक शहर में रहेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज एसपीजी की टीम पहुंची। टीम दो दिन 12 व 13 सितम्बर को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जांच व मार्ग का भ्रमण करेगी। 
  जून के बाद प्रधानमंत्री मोदी शहर में दूसरी बार आ रहे हैं। इसके पहले नरेन्द्र मोदी 20 जून को नेहरू स्टेडियम में स्वच्छता में देश में नंबर वन आए नगर निगम को पुरस्कृत करने आए थे। सुरक्षा को लेकर आने-जाने वाले मार्ग और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के इंदौर प्रवास को देखते हुए होटल मेरियट में पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई।

 इसमें एएसपी शैलेन्द्रसिंह चौहान, सीएसपी विजयनगर पंकज दीक्षित एवं टीआई सुधीर अरजनिया मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि होटल व लॉजों में आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाएगी। होटलोंम लॉजों में ठहरने वाले बाहरी व विदेशी व्यक्तियों पर भी जानकारी तत्काल थाने पर दी जाएगी। इस संबंध में धारा 144 के निर्देशों का पालन कड़ाई से कराया जाएगा। आज सुबह प्रमुख सचिव बीपी सिंह भी इंदौर पहुंचे। वे जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। 

ये रहेगा कार्यक्रम 

   प्रधानमंत्री 14 सितम्बर को सुबह साढ़े 9 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर 11 बजे देवी अहिल्या विमानतल पर पहुंचेंगे। यहां से सीधे 11.30 बजे सैफी नगर स्थित सभास्थल पर कार से पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे कार से देवी अहिल्या विमानतल के लिए निकलेंगे। वहां से 12.35 बजे दिल्ली रवाना होंगे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महापौर मालिनी गौड़ आदि करेंगी। 

अतिरिक्त बल बुलाया 

  दाउद बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन शहर में हैं। प्रधानमंत्री के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी यहां डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श करेगा। मोदी किन-किन लोगों से मुलाकात करेंगे, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले कितने जवान, अधिकारी तैनात किए जाएंगे, इस पर भी चर्चा की जाएगी। उनकी सुरक्षा हेतु आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जा रहा है। 


प्रधानमंत्री यात्रा की तैयारियों का जायजा  
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 सितंबर को प्रस्तावित इंदौर यात्रा की प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव बसंतप्रताप सिंह तथा पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला ने इंदौर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक आज सुबह संक्षिप्त प्रवास पर इंदौर आए। उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सैफीनगर तक के प्रस्तावित मार्ग का अवलोकन किया। वे सैफी नगर मस्जिद भी पहुंचे। उन्होंने आयोजकों से चर्चा करके कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों और अन्य संबंधितों को निर्देश दिए। किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाए। सभी तैयारियां समय के पूर्व पूरी करने के निर्देश भी दिए।