हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब पीलिया प्रभावित इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई

रायपुर
रायपुर में पीलिया से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. पीलिया से हो रही लगातार मौतों पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. मोवा, कांपा, नहरपारा क्षेत्र में पीलिया के प्रकोप को देखते हुए हाईकोर्ट ने नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई है. लोगों के दूसरे जगह पर व्यवस्थापन पर तो रोक लगा दी है लेकिन साफ पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए है.

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जागे निगम प्रशासन ने टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई शुरु की है. लोगों से टेप नल का पानी नहीं पीने, पानी को उबालकर पीने, साफ-सफाई रखने लोगों को सूचित कर रहे हैं. इलाके के लोग पीलिया के प्रकोप को देखते हुए लोग भी डरे हुए हैं और पानी उबालकर पी रहे हैं.

वहीं निगम के जिम्मेदार भी इस मामले में अब अपनी सफाई दे रहे है. नगर निगम कमिश्नर रजत बंसल ने कहा कि नगर निगम लोगों को साफ पानी पीला रही है. पूरे शहर में साफ पानी की सप्लाई हो रही है.मोवा इलाके के लिए हाईकोर्ट के निर्देश के तहत टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है.

नगर निगम के अधिकारी भले ही सफाई दें और साफ पानी मुहैया कराने के दावे करें लेकिन आज भी निगम क्षेत्र के अधिकांश पाइप लाइन नालियों से ही होकर गुजरे हैं. लीकेज के कारण गंदा पानी पीने आम लोग मजबूर हैं. निगम की लापरवाहियों का खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ रहा है.