धान खरीद शुरू हुए गुजर गए 25 दिन पर नहीं आ रहे किसान

धान खरीद शुरू हुए गुजर गए 25 दिन पर नहीं आ रहे किसान

कोरबा 
कोरबा जिले मे 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन जिले में अब तक नाम मात्र ही धान खरीद हो पाई है. कई केन्द्रों में पखवाड़े भर बाद भी वीरानी छाई हुई है. अधिकांश धान खरीद केन्द्रों पर कर्मचारी किसानों का इंतजार कर रहे हैं. अव्वल तो कोई किसान धान लेकर पहुंच नहीं रहा औैर अगर कोई पहुंच भी रहा है तो धान के कीमतों की चर्चा और चुनावी माहौल कि वजह से वापस लौट जा रहा है. दरअसल समूचे क्षेत्र में चुनावी माहौल पूरी तरह सरगर्म है और किसान भी इस चुनावी माहौल में रमे हुए हैं.

चर्चा में जो बात सामने आ रही है उसमें किसानों की समस्याओं को सियासी दल कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा मुद्दा बनाए जाने को लेकर भी धान खरीदी पर असर पड़ने की बात की जा रही है. ऐसे में फिलहाल किसान धान बेचने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वैैसे एक वजह यह भी मानी जा रही है कि इस वर्ष पानी के अभाव में धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है. कई किसान तो धान की फसल को खेतों में ही छोड़े हुए हैं और कुछ किसान कटाई-मिजाई में व्यस्त हैं.

कारण जो भी हो फिलहाल किसान धान बेचने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. किसान इस मसले को लेकर अपने पत्ते खोेलने को तैयार नहीं हैं. अलबत्ता वे तेल देखो तेल की धार देखो की तर्ज पर चुनावी माहौल शांत होने के बाद ही अपनी मेहनत की कमाई को ठिकाने लगाने के मूड में हैं.