कलेक्टर द्वारा शत-प्रतिशत मतदान अपील
अम्बिकापुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सारांश मित्तर ने विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि 20 नवम्बर 2018 को हम सब मिलकर राज्य की सरकार चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनायेेेंगे।
हमारा एक मत लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करेगा, हमें अपना मत देने के लिए आगे आना होगा और मतदाताओं को भी प्रेरित करना होगा जो पहली बार मतदान करने जा रहें हैं। समाज का निर्माण किसान, व्यापारी, कर्मचारी, साहित्यकार, विद्यार्थी सभी वर्गों के समूह से होता है इसलिए समाज के सभी वर्ग को मतदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा है कि वर्ग, जाति, सम्प्रदाय को भूलकर अपना एक अमूल्य मत देश निर्माण के लिए समर्पित करें और शत-प्रतिशत मतदान की लक्ष्य को पूरा करते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दें।