कलेक्टर डॉ. तम्बोली ने की धान खरीदी कार्य की समीक्षा

जगदलपुर 
कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने गुरुवार को जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बैठक में धान खरीदी कार्य की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान ओड़ीसा सीमा पर निगरानी दस्तों के माध्यम से चैबीसों घंटे कड़ी चैकसी बरतने के निर्देश दिए, जिससे पड़ोसी राज्य का धान यहां बेचने के लिए न लाया जा सके। उन्होंने किसानों को समितियों के माध्यम से मक्का विक्रय हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बारदानों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और बारदानों की गुणवत्ता की जांच करते हुए खराब पाए जाने पर तत्काल इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी धान संग्रहण केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में हमालों का प्रबंध करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने हमालों का भुगतान भी नियमित रुप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने संग्रहण किए गए धान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धान की नमी अनिवार्य तौर पर मापने तथा धान के उठाव के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने किसानों का भुगतान शीघ्रता से किए जाने के लिए बैंकों से भी सतत समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सर्वे, एसडीएम श्री अरविंद एक्का, सुश्री लवीना पाण्डे, खाद्य नियंत्रक श्री खरे सहित खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।