धोनी का जलवा: प्रैक्टिस मैच में 6 छक्के जड़कर लगाई फिफ्टी 

धोनी का जलवा: प्रैक्टिस मैच में 6 छक्के जड़कर लगाई फिफ्टी 

चेन्नई
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जमकर ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहा रही है। पिछले सीजन में लीग स्टेज में नंबर 7 पर रहने वाली इस टीम के लिए आईपीएल 2021 प्रतिष्ठा का सवाल है। टीम ने आईपीएल नीलामी में भी कुछ दिलचस्प नामों को खरीदा है जिनमें के गौतम और मोइन अली मोटी खरीद में शामिल रहे हैं। धोनी की इस टीम को आईपीएल के 14वें सीजन के दौरान 10 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ मैच खेलना है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डिंग कोच राजीव कुमार ने धोनी की फिटनेस पर बात की और कहा कि चालीस साल के बहुत से आदमी ऐसे नहीं हैं जैसे की धोनी हैं और वे गेंद को जिस तरह से भांपते हैं वह इस उम्र में बाकियों के लिए करना मुश्किल है। हर सीजन में उनके पास एक निश्चित प्लान होता है, और वे इस पर काम कर रहे हैं।